Jasprit Bumrah has become the quickest Indian fast bowler to 50 wickets in Test cricket. The India pacer achieved the landmark when he removed Darren Bravo on Day 2 of the ongoing 1st Test against West Indies in Antigua on Friday.Jasprit Bumrah has reached the milestone faster than Venkatesh Prasad and Mohammed Shami who had taken 13 matches each to 50 Test wickets.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में एक नया इतिहास रचा। उन्होंने डेरेन ब्रावो का विकेट लिया और वो कामयाबी अपने नाम कर दी जिसने उन्हें भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में सबसे उपर लाकर खड़ा कर दिया। ब्रावो को आउट करते हुए बुमराह ने कई कमाल के रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जसप्रीत बुमराह सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए।
#INDvsWI #JaspritBumrah #Bumrah50Testwickets